लोग काला धागा हाथ में या फिर पैर में बांधे रखते हैं. कुछ लोग इसे सिर्फ फैशन के तौर पर पहनते हैं. अब सवाल है कि क्या इसका कोई फायदा भी है. इसके फायदे से जुड़े तथ्य बताए जाते हैं. माना जाता है कि अंगूठे में काला धागा पहनने से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. मान्यता है कि काला धागा पहनने से बुरी नजर से बचते हैं. हालांकि, इसके फायदों में कोई वैज्ञानिक कारण सामने नहीं आया है. लोग मानते हैं कि इसे गांठ बांधकर पहनना चाहिए. धागे के रंग से हेल्थ से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है. माना जाता है कि हाथ में काला धागा पहना तो फिर पैर में बांधने की जरूरत नहीं होती है.