आज कल रसोई में लकड़ी के स्पून का इस्तेमाल बढ़ गया है महिलाएं लकड़ी के स्पून को खूब पसंद कर रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसके इस्तेमाल करने के फायदे लकड़ी के स्पून से दूसरे बरतनों में खरोच नहीं आती ये इस्तेमाल करने में भी आसान होते हैं साफ करने में भी इजी होता है इसका इस्तेमाल आप किसी भी कुकवेयर के साथ कर सकते हैं बर्तन में जमे खाने को निकालने के लिए भी अच्छा होता है यह गर्मी से ना पिघलता है और ना ही यह जल्दी गर्म होता है.