अपने दुनिया के सबसे बड़े और सबसे छोटे पेड़ के बारे में सुना होगा

मगर क्या आप टेढ़े-मेढ़े पेड़ों के बारे में जानते हैं?

ये पेड़ पोलैंड में पाए जाते हैं

ये रहस्मय पेड़ ग्रेफाइनो के जंगल में मिलते हैं

इस जंगल को क्रूक्‍ड जंगल भी कहा जाता है

इस जंगल में लगभग 400 ऐसे पेड़ मौजूद हैं

इनमें से कई पेड़ 90 डिग्री तक मुड़े हुए हैं

बताया जाता है कि गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से पेड़ों का ऐसे आकार है

हालांकि, पुख्ता वजह अभी किसी को मालूम नहीं है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत से पहले लगाया गया था