आपने समुद्र में बरमूडा ट्रायंगल के बारे में तो सुना होगा

इस इलाके में बहुत से विमान और जहाज़ रहस्यमयी तरीक़े से ग़ायब हो जाते हैं

मगर क्या आप अंतरिक्ष के बरमूडा इलाके को जानते हैं?

इस क्षेत्र में अंतरिक्षयात्रियों को अजीबो-ग़रीब अनुभव हुए हैं

अंतरिक्षयानों के सिस्टम और कंप्यूटरों में खराबी आ जाती है

अंतरिक्षयात्रियों को एक भयंकर चमक दिखाई देती है

ये इलाक़ा दक्षिण अटलांटिक महासागर और ब्राज़ील के ठीक ऊपर के आसमान में है

इसके पीछे एक वैज्ञानिक वजह बताई जाती है

दरअसल, सूरज से हमेशा ही भयंकर और रेडिएशन वाली किरणे निकलती हैं

ये धरती के ऊपर स्थित वैन एलेन बेल्ट नाम की परत से टकराकर अंतरिक्ष में फैल जाती है