12वीं पास युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा



छत्तीसगढ़ सरकार की है ये योजना



सीएम भूपेश बघेल ने बजट में 250 करोड़ का प्रावधान किया है



2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा



इसके लिए छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है



नौकरी का ऑफर ठुकराने पर नहीं मिलेगा भत्ता



एक साल में नौकरी लग जाती है तो भत्ता बंद हो जाएगा



हर 6 महीने पर योजना के तहत जांच की जाएगी



आवेदक की आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिए



परिवार की सालाना आय भी 2.5 लाख से ज्यादा न हो