चेहरे पर बढ़ता फैट खूबसूरती छीनने का काम करता हैं समय के साथ-साथ चेहरे का फैट आगे चलकर ज्यादा बढ़ जाता है स्किन को टाइट बनाने के लिए जरूरी हैं फेस की एक्सरसाइज करना फेस योगा चेहरे की मांसपेशियों को संतुलित बनाने में मदद करता है इस योगा से स्किन सॉफ्ट होने के साथ-साथ ग्लो भी आता है फेस योगा से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है इससे आपकी स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है फेस योगा करने के लिए हल्के हाथ से मांसपेशियों को हिलाएं माथे से लेकर आईब्रो तक आपको मसाज करने से काफी आराम मिलेगा चेहरा अच्छा और फी शार्प चाहिए तो फेस योगा को रुटीन में शामिल करें