मॉनसून में इन हर्ब्स से बीमारियों को रखें दूर मॉनसून में गिलोय इम्यून पावर को बूूस्ट कर सकता है. मॉनसून में होने वाली गले की खराश को दूर कर सकता है मुलेठी दालचीनी से तैयार चाय मॉनसून में काफी हेल्दी हो सकती है. काली मिर्च का सेवन मॉनसून में फायदेमंद माना जाता है. त्रिफला के इस्तेमाल से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है. मॉनसून में गुड़हल काफी हेल्दी हो सकता है. अदरक का रस मॉनसून में फायदेमंद है. तुलसी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती है, जिसका सेवन मॉनसून में हेल्दी हो सकता है. मॉनसून में हल्दी का सेवन करें. यह इम्यूनिटी बूस्ट करता है.