गले मुझ को लगा लो ऐ मिरे दिलदार होली में , बुझे दिल की लगी भी तो ऐ मेरे यार होली में...होली की शुभकामनाएं गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो , मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में... होली की बधाई चले भी आओ भुला कर सभी गिले-शिकवे, बरसना चाहिए होली के दिन विसाल का रंग...शुभ होली कहीं पड़े न मोहब्बत की मार होली में, अदा से प्रेम करो दिल से प्यार होली में...होली की शुभकामनाएं रात-भर लोग जलाते रहे होली के अलाव, सुब्ह को मिल के चले रंग उड़ाने के लिए. हैप्पी होली मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के, हमसे तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के...होली हे! बाज़ार, गली और कूचों में ग़ुल शोर मचाया होली ने, दिल शाद किया और मोह लिया ये जौबन पाया होली ने....हैप्पी होली ले के आई है अजब मस्त अदाएँ होली, मुल्क में आज नए रुख़ से दिखाएँ होली...होली की बधाई बहार आई कि दिन होली के आए, गुलों में रंग खेला जा रहा है. होली की शुभकामनाएं मुहय्या सब है अब अस्बाब-ए-होली, उठो यारों भरो रंगों से झोली...हैप्पी होली