गर्मियों में आइस टी लोगों की पहली पसंद होती है

इसे घर पर बनाना बेहद आसान है

सबसे पहले 2 कप पानी उबालें

उसमे स्वाद अनुसार चीनी, चायपत्ती और इलाइची पाउडर डालें

2-3 मिनट तक इसे उबालें और छान लें

इसमें मैंगो क्रश मिलाकर फ्रिज में रख दें

अब एक गिलास में बर्फ और नींबू का रस डालें

इस गिलास में बनाई हुई ठंढी आइस टी को डालें

सबको एक बार अच्छे से मिक्स कर दें

आपकी आइस टी सर्व करने के लिए तैयार है.