बीसीएल इंडस्ट्रीज बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में एक है



अभी इसके एक शेयर का भाव 540 रुपये के आस-पास है



यह कंपनी एडिबल ऑयल व रियल एस्टेट में काम करती है



जिसका एमकैप अभी 1,370 करोड़ रुपये है



इस साल इसका भाव करीब 70 फीसदी ऊपर गया है



इसने हाल ही में 588 रुपये का ऑल-टाइम हाई बनाया था



एक समय इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 31 रुपये था



यह आज से करीब तीन साल पहले की बात है



तब से अब तक शेयर ने 1500 फीसदी की छलांग लगाई है



यह सिर्फ जानकारी है, शेयर खरीदने की सलाह नहीं