रेफेक्स इंडस्ट्रीज कोल ट्रेडिंग और ऐश हैंडलिंग जैसे बिजनेस में एक्टिव में है



स्मॉलकैप की इस कंपनी के शेयर ने बाजार में कमाल किया है



छोटी कंपनी ने अच्छे-अच्छों को मात देने वाला मोटा रिटर्न दिया है



शुक्रवार को इसका भाव 1.58 फीसदी गिरकर 587 रुपये पर रहा था



लेकिन लंबे समय में इस शेयर ने हैरान करने वाली उड़ान भरी है



यह शेयर 3 साल में 611 पर्सेंट और 5 साल में 1195 पर्सेंट चढ़ा है



जबकि 10 साल में इसने 8500 पर्सेंट की छलांग लगाई है



यानी इस दौरान 10 हजार के निवेश को 8.5 लाख रुपये बना दिया है



अभी इस कंपनी का मार्केट कैप 1,300 करोड़ रुपये है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है