आईटी कंपनी Saksoft के शेयर शानदार साबित हुए हैं



इस शेयर ने बीते 10 सालों में हैरान करने वाला रिटर्न दिया है



10 साल में इसके शेयर का भाव साढ़े तीन रुपये से साढ़े तीन सौ तक गया है



यह 10 हजार पर्सेंट से भी ज्यादा की तेजी हो जाती है



अगर कोई इन्वेस्टर 10 साल पहले इसमें सिर्फ हजार रुपये लगाता



तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू लाख रुपये से ज्यादा होती



अभी इसके शेयर का भाव 349.95 रुपये है



जो एक समय 400 रुपये के स्तर को भी पार कर चुका है



कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 3,530 करोड़ रुपये है



निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय लें