सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर शानदार साबित हुआ है



इस छोटे शेयर ने रिटर्न देने में बड़ों-बड़ों को पीछे छोड़ा है



सोमवार को यह शेयर मामूली गिरकर 76.55 रुपये पर रहा



बीते 6 महीने के हिसाब से शेयर 16 फीसदी के नुकसान में है



वहीं इस साल अब तक शेयर 372 फीसदी के फायदे में है



5 साल में यह शेयर 3000 पर्सेंट की तेजी में है



दो साल पहले इसका भाव बस 2 रुपये के पास था



और इस साल एक समय भाव 100 रुपये तक जा चुका है



इस तरह देखें तो शेयर ने 40-50 गुना रिटर्न दिया है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है