इंडियन रेलवे से जुड़ा यह शेयर कमाल पर कमाल कर रहा है



यह शेयर है Indian Railway Finance Corp Ltd यानी IRFC का



IRFC के शेयर पर आज भी 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है



पिछले 5 दिनों में यह 17 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है



एक महीने का देखें तो इसने करीब 75 पर्सेंट की छलांग लगाई है



IRFC शेयर उससे पहले भी कमाल करते आ रहा है



6 महीने में शेयर का भाव 210 फीसदी चढ़ा है



मतलब 6 महीने में इसने 3 गुना रिटर्न दिया है



यह शेयर डिविडेंड से भी कमाई करा रहा है



पिछले सप्ताह 8 सितंबर को ही यह एक्स-डिविडेंड हुआ है



निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.