उथल-पुथल भरे बीते सप्ताह में कई शेयरों ने शानदार परफॉर्म किया



हालांकि बाजार के लिए सप्ताह दो महीने में सबसे खराब रहा



सप्ताह के दौरान कुछ शेयरों ने तो करीब 60 पर्सेंट तक रिटर्न दिया



पीएसयू शेयर रेल विकास निगम लिमिटेड सबसे आगे रहा



आरवीएनएल के शेयर में सप्ताह के दौरान 58 फीसदी की तेजी आई



इरकॉन का शेयर सिर्फ एक दिन में 30 फीसदी चढ़ गया



सप्ताह के दौरान इसमें करीब 34 फीसदी की तेजी आई



एमएसटीसी का शेयर भी सप्ताह में करीब 34 फीसदी चढ़ा



ड्रेजिंग कॉर्प के शेयर में बीते सप्ताह 40 फीसदी की तेजी आई



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है