इस समय वैलेंटाइन वीक चल रहा है कपल्स वैलेंटाइन डे की प्लानिंग जोर-शोर से कर रहे हैं पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के लिए ये जगह रहेगी बेस्ट आप यहां कम बजट में भी वैलेंटाइन डे मना सकते हैं यूपी के पीलीभीत में चूका बीच है, जो समुद्री बीच जैसा फील कराता है पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों यह शारदा डैम पर बना है यहां बोटिंग-जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं इसके लिए आप upecotourism.in से टिकट बुक कर सकते हैं यहां आकर आप एक दूसरे के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं इसके अलावा, आप ताजमहल भी जा सकते हैं