मालदीव की गिनती बेस्ट परफेक्ट डेस्टिनेशन में होती है दुनियाभर से हर साल पर्यटक मालदीव पहुंचते हैं मालदीव कपल्स की पहली पसंद है कपल्स बड़ी तादाद में मालदीव पहुंचते हैं इस देश की सुंदरता कपल्स को खूब भाती है आइए जानते हैं क्या अमीर कपल्स ही मालदीव जाते हैं मालदीव का एक सप्ताह का बजट प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये है ऐसे में अमीर कपल्स को बजट की चिंता नहीं होती है इसके साथ कई एक्टिविटी का लुत्फ उठाने में हजारों रुपये खर्च हो सकता है ऐसे में मिडिल क्लास कपल्स साल में एक बार मालदीव का लुत्फ उठा सकते हैं