दुनियाभर में कुछ मोबाइल फोन मॉडल ऐसे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदा गया है हम आपको ऐसे ही 10 मॉडल के बारे में आगे बताने वाले हैं iPhone XR/XS/XS Max की लगभग 151 मिलियन यूनिट्स बिकी हैं iPhone 11/11 Pro/ 11 Pro Max को 159 मिलियन से ज्यादा लोगों ने खरीदा है 160 मिलियन लोगों ने iPhone 7/7 Plus को खरीदा है 161 मिलियन लोगों ने Nokia 3210 को प्यार दिया एप्पल के iPhone 5s को 165 मिलियन लोगों ने आर्डर किया इसी तरह iPhone 6S/6S Plus को 174 मिलियन लोगों ने खरीदा Nokia 105 सीरीज को 200 मिलियन यानि 20 करोड़ लोगों ने आर्डर किया 22 करोड़ से ज्यादा लोगों ने iPhone 6/6 Plus को खरीदा है Nokia 1110 दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है. इसे 248 मिलियन लोगों ने खरीदा है ग्लोबली सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन Nokia 1100 है जिसकी 250 मिलियन यूनिट्स बिकी हैं