लोग दूध वाली चाय पीना ज्यादा पसंद करते हैं इस आदत में थोड़ा बदलाव करके आप सेहत सुधार सकते हैं आपको चाय के दूसरे वर्जन भी ट्राई करने चाहिए इन्हीं में से एक होती है हर्बल चाय हर्बल चाय कई मायनों में सेहत के लिए काफी अच्छी साबित होती है ये फूलों, मसालों और हर्बल पत्तियों के इस्तेमाल से बनाई जाती है इसे पीने से आपकी सेहत काफी ज्यादा अच्छी रहती है इस चाय को पीते ही माइंड बिल्कुल रिलैक्स हो जाता है स्किन भी काफी ज्यादा ग्लोइंग रहती है इससे आप पूरा दिन फ्रेश फील करेंगे.