आधा घंटा वर्कआउट या 40 मिनट के लिए वॉक जरूर करें ज्यादा देर तक एक जगह बैठे ना रहें मेंटल हेल्थ के लिए योगा सबसे बेस्ट है 8 घंटे की भरपूर नींद और सही टाइम पर सोने की आदत डालें जितना कम हो सके उतना कम एल्कोहल लें और स्मोकिंग से बचें ब्लड प्रेशर को 120/80 के लिमिट में रखें किसी भी तरह की डायबिटीज है तो उसकी दवा जरुर खाएं हर 6 महीने में मेडिकल चेकअप कराएं खाने में चीनी, तेल और नमक की मात्रा को कम कर दें जितना हो सके स्ट्रेस कम से कम लें.