एक्ट्रेस बनने से पहले शुभांगी अत्रे मां बन गई थीं, ऐसे में उनके लिए बेटी की परवरिश करना और एक्टिंग में करियर बनाना आसान नहीं था

शुभांगी को बचपन से एक्टिंग का शौक था, साथ ही एक्ट्रेस ने एमबीए भी किया है

शुभांगी ने कथक में विशारद किया हुआ है और वो नेशनल लेवल की डांसर हैं

शुभांगी ने शादी के बाद पहला ऐड शूट किया था, जिसके लिए उन्हें ढ़ाई हजार रुपए मिले थे

उसके बाद शुभांगी ने बिना मेकअप किए पुणे में ऑडिशन दिया और एकता कपूर को उनकी एक्टिंग पसंद आ गई

शुभांगी ने बताया कि जब वो ऑडिशन देने जाती थीं, तब उनकी बेटी डेढ़ साल की थीं

ऐसे में शुभांगी ऑडिशन के दौरान अपनी बेटी को साथ में लेकर जाया करती थीं

शुभांगी ऑडिशन के दौरान अपनी बेटी को कंगारू बैग में रखती थीं

शुभांगी बताती हैं कि वो अंदर ऑडिशन दिया करती थीं और बाहर लोग उनकी बेटी को खेलाते थे

हालांकि शुभांगी ने हिम्मत नहीं हारी, वो एक्ट्रेस भी बनीं और बेटी की परवरिश भी अच्छे से की