आसिफ शेख आज शो के लिए लाखों में चार्ज करते हैं लेकिन एक वक्त उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे



आसिफ शेख हमेशा से ही एक्टिंग करना चाहते थे



लेकिन आसिफ के पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें



इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए आसिफ को काफी स्ट्रगल करना पड़ा



कभी आसिफ भूखे सोए तो कभी लोगों ने उन्हें उल्टा-सीधा सुनाया



आसिफ ने इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त तो उनके पास खर्च के लिए पैसे नहीं थे



खर्च चलाने के लिए उन्होंने अपनी सोने की चैन बेच दी थी



आसिफ ने टीवी सीरियल हम लोग से करियर की शुरुआत की थी



इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया



तंगहाली के दौर में आसिफ शेख ने दूरदर्शन के लिए न्यूज रीडर का ऑडिशन भी दिया था