सौम्या टंडन के करियर में उनका गोरा रंग रुकावट पैदा कर चुका है



सौम्या को उनके रंग की वजह से एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था



इंटरनेशनल फिल्म निर्देशक अगर कोई भारतीय किरदार दिखाना चाहते हैं तो उसका रंग सिर्फ गेॆहुआ होना चाहिए



सौम्या कहती हैं ऐसी बातें बहूुत ही ज्यादा पिछड़ी हुई लगती है



99 प्रतिशत भारतीय लोगों का रंग विदेशी फिल्मों में गेंहुआ ही दिखाया जाता है



सौम्या ने कहा कि वो पश्चिमी निर्देशकों को बताना चाहती हैं कि इंडिया में हर रंग के लोग रहते हैं



सौम्या ने कहा कि भाबीजी के मेकर्स ने कभी नहीं कहा कि वो गोरी हैं इसलिए शो में रखा गया है



सौम्या कहती हैं कई फोटोग्राफर ऐसी मॉडल का चुनाव करते हैं जिनका रंग गहरा होता है



सौम्या ने कहा कि ये सब हम जैसी लड़कियों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है



सौम्या ने कहा कि पंजाब और कश्मीर की रहने वाली लड़कियां गोरी होती हैं तो क्या वो भारतीय नहीं हैं