भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे का क्यों हुआ तलाक स्लाइड्स के जरिए जानें शुभांगी ने बताया था कि तलाक से एक साल पहले से वो अपने पति से दूर रह रही थीं शुभांगी ने कहा कि दोनों ने शादीशुदा जीवन को कायम रखने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए शुभांगी कहती हैं एक मजबूत शादी की नींव विश्वास, दोस्ती और सम्मान होती है शादी में शुभांगी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा शुभांगी ने बहुत कोशिश की लेकिन परेशानियों को ठीक नहीं कर पाईं शुभांगी और पियूष को एहसास हो गया कि अपने बीच के दरार को वो भर नहीं सकते हैं शुभांगी और पीयूष जब अपने मतभेदों को हल नहीं निकाल पाए तो एक दूसरे को स्पेस देने के बारे में सोचा शुभांगी ने बताया कि ये फैसला बहुत ही मुश्किल था शुभांगी के अनुसार य़े एक ऐसा नुकसान है जिसकी मरम्मत नहीं हो सकती