45 की उम्र में भी शिल्पा शिंदे अभी सिंगल हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शिल्पा ने सगाई के बाद शादी तोड़ दी थी शिल्पा करीब 15 साल पहले टीवी एक्टर रोमित राज संग शादी करने वाली थीं शादी के कार्ड तक छप चुके थे, रस्में भी शुरू हो गई थीं शिल्पा की शादी क्यों टूटी थी इसकी वजह का खुलासा उनकी मां ने किया था शिल्पा की मां ने बताया कि रोमित ने उनकी बेटी को प्रपोज किया था और उसने एक्सेप्ट कर लिया लेकिन बाद में अहसास हुआ कि दोनों की राय एकदम अलग है शिल्पा की मां ने ये भी कहा कि दोनों के परिवार भी काफी अलग थे शिल्पा की मां ने कहा था कि एक लॉन्ग टाइम रिलेशन के लिए समझौता करना ठीक नहीं होगा यही वजह थी कि शिल्पा शिंदे ने इंगेजमेंट के बाद सगाई तोड़ दी थी