शुभांगी अत्रे के लिए खूबसूरती का मतलब क्या है स्लाइड्स के जरिए जानें शुभांगी ने हाल की में कहा कि खूबसूरती का मतलब दिल से होता है शुभांगी कहती हैं जब कोई अपनी वाणी से खूबसूरत होता है, रियल में वो खूबसूरत है कोई चीज दूर से देखकर ठीक लगती है और कुछ पलों में खत्म हो जाए तो उसका आस्तित्व नहीं है खूबसूरती वो होती है जो ताउम्र याद रहे है शुभांगी कहती हैं कि खूबसूरती इंसान के गुणों में होती है शुभांगी के लिए खूबसूरत चीज है मदर नेचर शुभांगी कहती हैं कि वो जब मां बनीं वो सबसे खूबसूरत पल था शुभांगी अत्रे पिछले दिनों अपने तलाक लो लेकर चर्चा में रहीं शुभांगी शैादी के 19 साल बाद पति से अलग हुई हैं