भाबीजी घर पर है से नेहा पेंडसे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी नेहा ने 36 साल की उम्र में बिजनेसमैन शार्दुल सिंह ब्यास से शादी की नेहा से शादी करने से पहले शार्दुल ने दो शादियां की थीं लोगों ने नेहा के पति को तीसरी शादी करने पर काफी ट्रोल किया नेहा ने जवाब में कहा कि लोग शार्दुल के तलाकशुदा होने की बात क्यों कर रहे हैं नेहा ने आगे कहा- ऐसा भी नहीं है कि मैं वर्जिन हूं एक-दूसरे के इतिहास को जानते हुए खुले दिल से हमने साथ आने का फैसला लिया है नेहा ने कहा कि वो शार्दुल की पहली पत्नी और उनके दो बच्चों से भी मिल चुकी हैं नेहा ने कहा कि शार्दुल की पहली शादी करीब 10 साल पहले और दूसरी 5 साल पहले खत्म हो गई थी फिलहाल नेहा अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं