भाबीजी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे कभी 300 रुपये कमाती थीं, अब जानें एक्ट्रेस की सैलरी शुभांगी अत्रे पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं शुभांगी ने शादी के 19 साल बाद अपने पति से तलाक ले लिया है इसी बीच शुभांगी से जुड़ी और भी कई बातें जानने और सुनने को मिल रही है शुभांगी अत्रे ने बहुत छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था शुभांगी जब 12वीं क्लास में थीं तो वो बच्चों को डांस सीखाया करती थीं उस वक्त शुभांगी को सैलरी के तौर पर 300 रुपए मिला करते थे 300 रुपए कमाने वाली शुभांगी अब प्रति एपिसोड 40-50 हजार रुपये चार्ज करती हैं शुभांगी ने अंगूरी भाभी के कैरेक्टर से घर-घर में अलग पहचान बना ली है शुभांगी ने भाबीजी घर पर हैं शो में शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था