टीवी के सक्सेना जी यानी एक्टर सानंद वर्मा सानंद वर्मा छोटे पर्दे से ज्यादा पड़े पर्दे पर काम कर चुके हैं लोग उन्हें टीवी शो भाबीजी घर पर हैं के सक्सेना जी के नाम से जानते हैं सानंद ने अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज में भी काम किया है उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म मिशन रानीगंज में उनके आधे से ज्यादा सीन हटा दिए गए थे सानंद ने कहा कि फिल्म में मेरा रोल इतना प्रॉमिसिंग था कि हर कोई मेरे बारे में बात कर रहा था एक दिन उन्हें पता चला कि फिल्म से उनका पूरा ट्रैक कट कर दिया गया जिस ट्रैक को काटा गया उसमें एक शख्स उनका बड़ा भाई बना था जब उस शख्स को ये जानकारी मिली तो वो डिप्रेशन में चला गया था लेकिन उन्हें ट्रैक हटाए जाने पर दुख नहीं हुआ था