नेहा पेंडसे 38 साल की हैं उन्होंने हाल ही में अपने करियर, शादी और बच्चे को लेकर खुद के विचार व्यक्त किए

टीओआई के मुताबिक- एक्ट्रेस ने बताया कि वे कभी मां नहीं बनना चाहती थीं

शादी के दो साल बाद उन्हें मां बनने का ख्याल आने लगा

नेहा ने कहा कि जब ये ख्याल आया तो लगा कि शायद ये एक फेज है शायद फिर मन बदल जाए!

बच्चा पालना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है पर ये ख्याल मेरे मन में ही रहा कि मां बनना है

मैंने इस बारे में 8 महीने सोचा फिर एक कदम उठाया एग्ज फ्रीज करने का, मैं मां बनना चाहती हूं पर अभी नहीं

मेरे अंदर एक इंसिक्योरिटी है मैं किसी पर भी निर्भर नहीं होना चाहती

बेबी होने के बाद मुझे किसी पर तो डिपेंड होना पड़ेगा फाइनेंशियली भी डिपेंड होना पडे़गा

मेरे अंदर इतनी एनर्जी नहीं कि सारी जिंदगी मैं घर काम बच्चा सब एक साथ देखूं मैं सुपरवुमन नहीं

अभी बच्चा करना मेरे ख्याल से मेरे लिए फिलहाल सही नहीं है