सृति झा की गिनती छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है
सृति के बारें में बहुत कम लोग जानता है कि वो बिहार से हैं
बिहार के बेगूसराय में 1986 में सृति का जन्म हुआ था
उनका पालन-पोषण कोलकाता में हुआ है
10 साल की होने के बाद उन्होंने पूरे परिवार के संग नेपाल के काठमांडू चली गईं
जिसके बाद उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं से पूरी की
सृति ने बीए अंग्रेजी की पढ़ाई दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से की
कॉलेज के दौरान एक्ट्रेस अंग्रेजी ड्रामा सोसाइटी से जुड़ गईं
जिसके बाद उन्हें धूम मचाओ धूम के लिए सेलेक्ट कर लिया गया
इस शो में सृति ने मालिनी शर्मा की भूमिका निभाई थी,जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था