बॉलीवुड की कई हसीनाओं की पहली फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई लेकिन, हिट फिल्म के बावजूद ये हसीनाएं बॉलीवुड में नहीं दिखीं गायत्री जोशी ने स्वदेश फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था पहली सक्सेसफुल फिल्म के बावजूद, एक्ट्रेस बॉलीवुड में नहीं दिखाई दीं अनु अग्रवाल भी आशिकी फिल्म के बाद इंडय्ट्री से दूर हो गईं तेरे नाम फेम एक्ट्रेस भूमिका चावला भी बॉलीवुड में जलवा नहीं बिखेर पाईं किम शर्मा को मोहब्बतें फिल्म के बाद सक्सेस नहीं मिली सुपरहिट फिल्म लगान के बावजूद एक्ट्रेस इंडस्ट्री में नहीं चल पाईं ग्रेसी सिंह ने आमिर खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था भाग्यश्री मैंने प्यार किया फिल्म के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गईं प्रीति झांगयानी भी मोहब्बतें के बाद किसी फिल्म में कमाल नहीं दिखा पाईं