भाई दूज का पर्व एक पवित्र त्योहार है.



इस दिन बहने अपने भाईयों को तिलक लगाती है और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं.



ये पर्व भाई-बहनों के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है.



इस दिन बहने अपने भाई को किस रंग का टीका लगाएं इसका बहुत महत्व है.



इस दिन बहनें अपने भाई को अक्षत और चंदन का तिलक लगाएं.



बहने इस दिन यह कामना करती हैं कि उनके भाई को कभी भी यम का भय न सताये.



इसीलिए यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना जी को यह वरदान दिया.



तब ही से कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया को भाईदूज मनाने की परम्परा चली आ रही है.



इसीलिए इस दिन बहने अपने भाई को भाई दूज के दिन चंदन का टीका करें.



चंदन का तिलक लगाने वाले का घर अन्न-धन से भरा रहता है और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.