भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्‍या में लोग सफर करते हैं

सफर करने के लिए लोगों को टिकट लेने की आवश्‍यकता होती है

बिना टिकट के आप रेलवे से सफर करते हैं तो जुर्माना भरना पड़ता है

जनरल, स्‍लीपर और एसी तीन तरह के टिकट होते हैं

भारतीय रेलवे की भागड़ा-नांगल ट्रेन में सफर करने पर किराया नहीं लगता

कोई भी इस ट्रेन में बैठकर गंतव्‍य तक पहुंच सकता है

यह ट्रेन भाकड़ा-नांगल डैम पर चलाई जाती है

यात्रियों को इस पार से लेकर उस पार ले जाने के लिए यह ट्रेन चलाई जाती है

इस ट्रेन से आने जाने के लिए कोई सी भी टिकट लेने की आवश्‍यकता नहीं है

इसे देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते हैं.