होली पर भांग बेचने और खाने-पीने की इजाज़त है. इसलिए भांग को मिठाई और ठंडाई में डालकर पीते हैं हालांकि भांग पीकर सड़क पर हुडदंग मचाया तो हो सकता है अपनी होली जेल में मनानी पड़े यदि दिल्ली-NCR में रहते हैं तो 7 जगहों के बारे में जान लें. जहां भांग खरीदकर पीने के लिए पुलिस की लाठी नहीं खानी पड़ेगी दिल्ली के यमुना बाजार में प्राचीन नीली छतरी मंदिर भगवान शिव का मंदिर है, जहां होली-शिवरात्रि पर भांग का प्रसाद मिलता है दिल्ली के चांदनी चौक में श्री गौरी शंकर मंदिर पर भी शिवरात्रि और होली के मौके पर स्पेशल भांग की ठंडाई मिलती है दिल्ली के पंजाबी बाग में श्री शिव दुर्गा मंदिर पर भी होली-शिवरात्रि के अवसर पर भांग का प्रसाद पाने वालों की भीड़ लगी रहती है दिल्ली के प्रीत विहार का शिव मंदिर गुफा वाला में भी होली और शिवरात्रि पर भांग की ठंडाई का प्रसाद मिलता है दिल्ली के रंगपुरी में मंगल महादेव बिरला कनन पर भी इन दोनों अवसरों पर भांग की स्पेशल ठंडाई मिलती है ग़ाज़ियाबाद का दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी भक्तों को प्रसाद के रूप में अलग-अलग तरह की भांग ठंडाई दी जाती है नोएडा सेक्टर 15 में 30 सालों से चल रही सरकारी भांग ठेका पर होली से एक दिन पहले भांग मिल जाती है