भानगढ़ का किला

लोगों का कहना है कि यहां भूतों का वास है

कहा जाता है कि इस किले की राजकुमारी बहुत खूबसूरत थी

सिंधु सेवड़ा नाम के शख्स ने इत्र पर काले जादू से उसे हासिल करना चाहा

लेकिन राजकुमारी ने इत्र की शीशी तोड़ दी और उससे सिंधु मर गया

लेकिन इत्र किले में जहां गिरा वो एक योगी का तपस्थल था

योगी ने गुस्सा होते हुए किले के लोगों को मृत्यु का श्राप दे दिया

इस घटना के बाद से ये किला कभी आबाद नहीं हुआ

लोगों का कहना है कि उन्हीं की आत्मा यहां रात को भटकती है

यही वजह है कि सूरज ढलने के बाद किले के अंदर प्रवेश बंद है