देश के भूतिया स्थलों में सबसे ज्यादा मशहूर है राजस्थान का भानगढ़ किला



यह अलवर जिले की अरावली की पहाड़ियों में सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर मौजूद है



कहानियां हैं कि यहां भूत बसते हैं और धीरे-धीरे गांवों की आबादी इस जगह से काफी दूर हो गई है



रात के समय स्थानीय लोगों और पर्यटकों को रात के वक्त किले में एंट्री से मनाही है



कई बार पर्यटकों ने इस जगह पर असामान्य घटनाओं की पुष्टि की है



इस वक्त हालात भी ऐसे हैं कि कोई भी अचानक इसे देखकर डर जाए



भानगढ़ गांव में मौजूद किला अपने ऐतिहासिक खंडहरों से जाना-जाता है



हर साल सैकड़ों पर्यटक यहां किले को देखने के लिए पहुंचते हैं



सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद किसी को भी भानगढ़ किले में रुकने की इजाजत नहीं है



इस किले को आमेर के राजा भगवत दास ने इसे अपने छोटे बेटे माधो सिंह प्रथम के लिए 1573 में बनवाया था.