राजस्थान के भरतपुर में कड़ाके की
सर्दी पड़ रही है


भरतपुर में आज यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री
सेल्सियस रहा तो अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है


सर्दी से लोगों का बुरा हाल है जगह-जगह लोग
अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आ रहे हैं


सर्दी ने लोगों को घरों में कैद रहने
को मजबूर कर दिया है


भरतपूर कड़ाके की ठंड की
चपेट में है


इसके अलावा कोहरे के साथ-साथ शीत लहर ने आमजन
का जीना मुश्किल कर रखा है


घना कोहरा पड़ने से सुबह के वक्त लोगों को
अपने स्थानों पर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है


हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों को हेडलाइट
जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ रहा है


व्यापारी भी अपनी दुकानों पर आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं
तो विगत 15 तारीख से स्कूल की छुट्टियां भी खत्म हो गई है


स्कूल खुलने से छोटे-छोटे बच्चें सर्दी में ठिठुरते
हुए स्कूल जाते देखे गए.