भारती और हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी भी पसंदीदा जोड़ियों में से एक है इस कपल की तरह इनकी लव स्टोरी भी काफी प्यारी है हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' में हुई थी कॉमेडी सर्कस में भारती कंटेस्टेंट थीं, जबकि हर्ष लिम्बचिया स्क्रिप्ट राइटर थे यहां दोनों मिले फिर काफी अच्छी दोस्ती हो गई कुछ साल तक इन दोनों का रिलेशनशिप चला हर्ष ने दोस्ती के एक साल बाद भारती से प्यार का इजहार किया लेकिन भारती और हर्ष की लव स्टोरी में दोनों के घर वाले विलेन बन गए थे दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया लेकिन हर्ष और भारती ने हार नहीं मानी वह अपने इरादे पर अटल थे 7 साल तक रिलेशन में रहने के बाद हर्ष और भारती ने मई 2017 में सीक्रेटली शादी की थी