भारती टॉप कॉमेडियन के साथ-साथ शानदार होस्ट भी हैं भारती ने मनीष पॉल के शो में करियर के शुरुआती दौर की घटना को शेयर किया था भारती ने बताया था कि शो कॉर्डिनेटर्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ करते थे इसके खिलाफ भारती आवाज नहीं उठा पाईं इसके पीछे की वजह थी उन्हें सही गलत का फर्क पता नहीं था भारती ने कहा- मेरे पीछे हाथ लगाते थे कॉर्डिनेटर्स भारती को लगता था ये तो अंकल हैं मेरे, बुरे नहीं होंगे भारती ने बताया था उनके पिता ने एक आदमी से कर्ज ले रखा था कर्ज वसूलने जब वो आदमी घर आता था तो मां से बदतमीजी करता था मालूम हो भारती का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है