भारती सिंह और उनके पति हर्ष पर हाल ही में ड्रग्स मामले में NCB ने चार्जशीट दायर की 2020 में एनसीबी ने उन्हें ड्रग्स केस में पगड़ लिया था, जमानत पर वो अभी बाहर हैं सिख समुदाय का मजाक उड़ाना भी भारती को एक बार भारी पड़ गया था अपने शो में भारती ने उनकी दाढ़ी-मूंछ को लेकर जोक क्रैक कर दिया था लोगों ने विरोध किया FIR भी दर्ज हुई, तो भारती ने माफी मांगी थी रिपोर्ट की मानें तो भारती सिंह को एक बार कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने थप्पड़ मारा था फराह खान के शो में भारती कैथोलिक शब्द Hallelujah का मजाक उड़ा विवाद में फंस गई थीं उसके बाद ऑनलाइन पिटीशन भी भारती के खिलाफ साइन हुई थी भारती सिंह की नेटवर्थ की बात करें तो 23 करोड़ है भारती के पास मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है