भारती सिंह की मां उन्हें कोख में ही मार देना चाहती थीं दरअसल भारती सिंह की माता-पिता की जिंदगी आर्थिक तंगी में गुजरी जब भारती की मां को पता चला था कि वो प्रेग्नेंट हैं तो घर की तंगी की वजह से वो भारती को कोख में ही मार देना चाहती थीं बाद में उन्होंने अपने मन को बदला और बेटी को जन्म दिया भारती की मां को आज उनपर गर्व है भारती आज जिस मुकाम पर हैं उसका श्रेय वो अपनी मां को देती हैं भारती की मां अपनी बेटी के लिए अमृतसर में सबकुछ छोड़कर मुंबई आ गई थीं बेटी के करियर को बनाने के लिए मां ने दिन रात एक कर दिया था भारती भी अपनी मां की उम्मीदों पर खड़ी उतरीं और उनके सपनों को पूरा किया