भारती सिंह देश के जाने माने कॉमेडियंस में से एक हैं भारती के यूट्यूब पर व्लॉगस भी लोगों को काफी पसंद आते हैं हाल ही में एक व्लॉग में भारती ने अपनी एक चोट के बारे में बताया भारती की हालत देख दर्शक काफी चिंता में आ गए भारती ने बताया कि फोन पर लगे रहने के कारण ये हादसा हुआ फोन देख रही भारती हेड मसाज भी करवा रही थी इसी बीच उनका ध्यान हटा और वे बेड से जोर से नीचे गिरी उस टाइम तो भारती मजाक बनाकर खुद उठ गयी लेकिन बाद में दर्द बढ़ा तो अस्पताल जाने की नौबत आ गयी अस्पताल में एक्स रे करवाया और ठीक हालत में घर आ गयीं