अपनी शानदार कॉमेडी टाइमिंग से सबको हंसाने वाली भारती सिंह अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं ऐसे में भारती के फैंस ये जानने को बेताब रहते हैं कि आखिर ससुराल वालों से कॉमेडियन का कैसा रिश्ता है? भारती पंजाबी फैमिली से आती हैं और हर्ष गुजराती फैमिली से भारती सिंह कहती हैं कि सास-ससुर से कभी तू तू मैं मैं नहीं होती भारती के अनुसार अब वो लोग भी उन्हीं की टीम में शामिल हो चुके हैं भारती बताती हैं कि उनके ससुर जी भी साथ में चीयर्स करते हैं भारती कहती हैं उनके ससुर कभी फोन कर पूछते हैं-बेटा ड्रिंक खोलूं क्या मैं भारती तब अपने ससुर से कहती हैं रुको मैं आ रही हूं भारती कहती हैं उससे पहले ही उनके ससुर चीयर्स कर चुके होते हैं भारती के अनुसार वो अपने सास-ससुर के संग बहुत खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं भारती कहती हैं उनके सास-ससुर उन्हें बेटी की तरह ट्रीट करते हैं