भारती के लुक्स और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने चौंकाया भारती ने बहुत कम समय में फैट टू फिट की जर्नी की बिना जिम और मेहनती वर्क आउट के 15 किलो वजन घटाया भारती ने हेल्दी डाइट से किया वेट लॉस भारती सिंह शाम 7 बजे के बाद कुछ नहीं खातीं भारती दिन के 12 बजे के बाद पहली मील लेती हैं भारती डाइटिंग नहीं करतीं रोटी-सब्जी, अंडा-दाल सब खाती हैं भारती सिंह भारती की वेट लॉस जर्नी से कई लोग हो रहे इंस्पायर भारती ने कॉमेडी से बनाई पूरी दुनिया में पहचान