भारती सिंह जीती हैं लग्जरी लाइफ इस मुकाम तक पहुंचने के लिए भारती ने की है कड़ी मेहनत कॉमेडी के अलावा भारती सिंह ने साइड बिजनेस भी खोल रखा है भारती की पंजाब में मिनरल वॉटर की फैक्ट्री है भारती की फैक्ट्री का नाम है KELEBY अपने एक व्लॉग में भारती सिंह ने पानी की फैक्ट्री के बारे में बताया था भारती सिंह यूट्यूब चैनल के जरिए भी इनकम करती हैं ब्रांड एडोर्समेंट और इंस्टाग्राम से भी भारती तगड़ी कमाई कर लेती हैं 2019 में भारती का नाम फॉर्ब्स की 100 सेलिब्रेटी लिस्ट में शुमार किया गया था इस लिस्ट में भारती की 82वीं रैंक थीं