टीवी की कुछ एक्ट्रेसेस के रियल लाइफ भाई नहीं हैं ये एक्ट्रेसेस अपने रील लाइफ भाई के साथ रक्षाबंधन मनाती हैं रश्मि देसाई, मृणाल जैन को अपना भाई मानती हैं भारती सिंह और अली गोनी के बीच भाई-बहन का खास रिश्ता है अशनुर कौर और रोहन मेहरा असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को भाई-बहन मानते हैं एक्टर श्याम शर्मा भी दिव्यंका त्रिपाठी से राखी बंधवाते हैं श्रेनु पारिख अपने मुंहबोले भाई पंकज भाटिया को हर साल राखी बांधतीं हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुंहबोली बहन गुंजन वालिया हैं अनुष्का सेन हर साल अयान जुबैर रहमानी को राखी बांधतीं हैं दोनों के बीच सगे भाई-बहन जैसा प्यार देखने को मिलता है