कॉमेडियन भारती सिंह के हंसाने के अंदाज़ के तो लोग फैन थे ही, उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन कर लोगों को मोटिवेट किया है. देसी पंजाबन भारती सिंह के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. भारती ने ख़ास डाइट को फॉलो करके 15 किलो वजन घटाया है. भारती ने वेट लॉस के स्ट्रिक्ट डाइटिंग नहीं की, बल्कि खाने के तरीके को बदला. भारती ने बताया कि वह घर का बना खाना जैसे राजमा चावल, आलू के पराठे यही सब खाती हैं. भारती अपने गांव से देसी घी मंगवाती हैं जिसे वह रोजाना खाती हैं. भारती सुबह नाश्ते में पराठा, बटर, अंडे और ब्लैक टी लेती हैं. भारती ने वजन कम करने के लिए इंटरमिटेंट फ़ास्ट की मदद ली थी, जिसमें वह शाम 7 बजे के बाद कुछ नहीं खाती थीं. अगली मील वह दोपहर 12 बजे लेती थीं, उन्होंने अपने डाइट में से कैलोरी इन्टेक को कम कर दिया था. भारती ने कभी जिम या योगा नहीं किया बल्कि अपने डाइट पर कंट्रोल किया.