भारती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उनकी मां ICU में थीं और उन्हें कॉमेडी शो करना था भारती की मां के पेट में अल्सर था और वो आईसीयू में थीं सबसे दुख की बात तो ये थी कि भारती को उस शो की पेमेंट नहीं मिली भारती द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो के दौरान मां के संग होटल में रहीं बाहर का खाना खाने की वजह से उनकी मां बीमार हो गईं भारती की मां ICU में थी उस वक्त वो शो करते हुए सोच रही थीं कि जीत पाएंगी या नहीं पैसे तो मिलने से रहे क्योंकि भारती कंटेस्टेंट थीं भारती ने सोचा मुझे मां को आईसीयू में छोड़ना होगा और शो करना होगा भारती के अनुसार वो कह भी नहीं सकती थीं मां हॉस्पिटल में हैं कम हंसूगीं भारती की लाइफ में अब सब ठीक है और वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं