टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर लाइमलाइट में बनी हुईं हैं भाविका गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सवि के रोल में नजर आने वाली हैं इस सीरियल में भाविका को लीड रोल के लिए चुना गया है इससे पहले भाविका मैडम सर, परवरिश -2 और जीजी मां जैसे सीरियल में भी काम कर चुकी हैं गुम है.. सीरियल में एंट्री के लिए भाविका ने लगातार कई ऑडिशन्स दिए फिर भाविका को सीरियल की टीम ने फाइनल किया भाविका ने टैली चेकर से बात करते हुए बताया कि वो नए प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड और नर्वस दोनों थीं भाविका के लिए इस सीरियल में काम करना काफी चुनौती भरा होने वाला है भाविका ने ये भी बताया कि सवि का किरदार बिल्कुल वैसा है, जैसा वो पहले बचपन में थीं भाविका शर्मा को खुशी है कि उनके इस किरदार को लोग पसंद कर रहे हैं